राजस्थान में एक ही स्कूल के 24 बच्चे मिले संक्रमित, 5602 नए केस जबकि 19 की मौत

By: Ankur Sat, 05 Feb 2022 10:19:11

राजस्थान में एक ही स्कूल के 24 बच्चे मिले संक्रमित, 5602 नए केस जबकि 19 की मौत

राजस्थान में कोरोना का दौर जारी हैं जहां आज तब सनसनी मच गई जब एक ही स्कूल के 24 बच्चे कोरोना संक्रमित मिले है। वहीँ कुल आंकड़ों की बात करें तो पॉजीटिविटी रेट 12 फीसदी से कम रहते हुए आज 5602 केस मिले हैं। वहीं राज्य में आज 9309 मरीज रिकवर हुए हैं, जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या कम होकर 51,143 पर पहुंच गई। वहीँ आज प्रदेश में 19 मरीजों की मौत हुई है। जयपुर में 6 मरीजों की मौत हुई। जयपुर के अलावा आज सिरोही में 3, सीकर-बीकानेर में 2-2 और जोधपुर, उदयपुर, भीलवाड़ा, पाली, बाड़मेर, करौली में एक-एक मरीजों की मौत हुई है।

मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक सबसे ज्यादा 916 केस जयपुर में मिले। जयपुर में आज पॉजीटिविटी रेट 10 फीसदी से कम रही। जयपुर के अलावा आज जोधपुर में 615, अलवर 465, उदयपुर 341, गंगानगर 311, भीलवाड़ा 257 और अजमेर में 203 केस मिले है। राजस्थान के 33 में से 15 जिलों में आज 100 से कम केस मिले है। सबसे कम जालौर 12 केस मिले हैं। इसी तरह झालावाड़ 45, बूंदी 48, करौली 49, बाड़मेर 57, सवाई माधोपुर-डूंगरपुर में 58-58, धौलपुर 61, दौसा 63, जैसलमेर 68, चूरू 69, टोंक 75, बांसवाड़ा 78, सिरोही 86 और प्रतापगढ़ में 94 केस मिले हैं।

जोधपुर के लूणी तहसील के बोरानाड़ा क्षेत्र की एक सरकारी स्कूल के 24 बच्चे एक साथ संक्रमित मिले हैं। एक ही स्कूल के इतनी बड़ी संख्या में बच्चों के संक्रमित होने के बाद हड़कंप मच गया। अब एहतियात के तौर पर स्कूल के पूरे स्टॉफ व बच्चों के सैंपल लिए जा रहे हैं।

ये भी पढ़े :

# हिमाचल : कोरोना संक्रमण दर घटी लेकिन मृत्यु दर में हुआ इजाफा, सभी को लगी वैक्सीन की दूसरी डोज

# इस महिला को पसंद नहीं हैं अपने हमउम्र मर्द, युवा लड़कों के साथ करती हैं रोमांस

# एडल्ट कंटेंट बनाने वाली युवती का अंजान फैन निकला उसी का पिता! देख रहा था अपनी बेटी के न्यूड फोटोज और वीडियो

# PM मोदी ने दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मूर्ति का किया लोकार्पण, बोले- रामानुजाचार्य ने जाति भेद खत्म करने का काम किया

# इस महिला की जिंदगी में चमत्कार बनकर आया कोरोना, दूर हुई जन्मजात बीमारी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com